गुरुग्राम, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम के मानेसर में एक विदेशी महिला का नग्नावस्था में खून से लथपथ शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार सुबह आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के नीचे से शव बरामद किया। पुलिस ने प्रथमदृष्टया विदेशी महिला की हत्या की आशंका जताते हुए आईएमटी मानेसर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतका की पहचान की कोशिश भी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...