गुरुग्राम, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम में मानेसर के निकट बार गुर्जर क्रेशर जोन में मंगलवार सुबह औद्योगिक प्लास्टिक कचरे के एक विशाल ढेर में भयंकर आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसमान में उठने वाला काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक देखा गया, जिससे पूरे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे रिपोर्ट की गई, जब क्रेशर जोन में जमा किए गए भारी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट ने अचानक आग पकड़ ली। प्लास्टिक के जलने से निकलने वाला जहरीला और काला धुआं तेजी से हवा में फैल गया, जिसने स्थानीय निवासियों और औद्योगिक कर्मचारियों के बीच चिंता पैदा कर दी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत हरकत में आईं। मानेसर, उद्योग विहार और आस-पास के स्टेशनों से दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल अधिकारी ललित ...