फरीदाबाद, अक्टूबर 17 -- फरीदाबाद। केंद्रीय ऊर्जा आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम से रेवाड़ी के बावल तक नमो भारत ट्रेन सेवा के निर्माण का शुभारंभ करने के बाद गुरुग्राम से वाया फरीदाबाद नोएडा एयरपोर्ट (जेवर) तक चलाने की परियोजना पर काम शुरू होगा। परियोजना को लेकर दीवाली के बाद बैठक होगी और 2026 में शिलान्यास किया जाएगा। शुक्रवार को सेक्टर-12 हुडा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में मंत्री ने यह जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि गुरुग्राम से बावल और वाया फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन परियोजना की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दीवाली के बाद इस परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी। इस पर विस्तार से चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद ...