गुरुग्राम, जनवरी 29 -- गुरुग्राम में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी कार्रवाई के क्रम में गुरुग्राम नगर निगम ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेश यादव के गोदाम को भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। ऐसा आरोप है इस गोदाम को अवैध रूप से बनाया गया था। वहीं, कांग्रेस नेता ने इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के एक मंत्री के इशारे पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। गुरुग्राम नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता बुधवार को सुबह 11 बजे भारी संख्या में पुलिस बल लेकर बादशाहपुर गांव में पहुंच गया। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे। कांग्रेस नेता ने इस गोदाम को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की जानकारी तोड़फोड़ दस्ते को दी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह बताया गया कि ...