गुरुग्राम। पीटीआई, जून 27 -- ]गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 इलाके के एक फ्लैट में 29 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला। कथित तौर पर प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक युवती की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ की रहने वाली पूजा के तौर हुई है। वह डीएलएफ फेज 3 के इस फ्लैट में अकेली रहती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का पता उस वक्त चला जब आसपास के फ्लैटों में रहने लोगों को एक फ्लैट से तेज बदबू आने लगी। इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो युवती का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली 29 वर्षीय युवती ने डी...