गुरुग्राम, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम के नौरंगपुर रोड (सेक्टर-78 और 80 की विभाजन रोड) का निर्माण नए सिरे से होने के बाद तावडू आना-जाना और आसान हो जाएगा। एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा। मौजूदा समय में यह सड़क बदहाल है। इस वजह से लोग इस रोड की बजाय बिलासपुर-तावडू रोड से आवागमन अधिक करते हैं। इस विकल्प के बनने के बाद तावडू की दूरी करीब 10 किलोमीटर कम हो जाएगी। जीएमडीए ने सेक्टर-78 और 80 को विभाजित कर रही करीब ढाई किमी लंबी सड़क के निर्माण की योजना बनाई है। पूर्व योजना के मुताबिक इसकी डीपीआर 41 करोड़ रुपये की बनाई गई थी। मौजूदा समय में इस क्षेत्र में यातायात दबाव कम होने के चलते फिलहाल मुख्य सड़क, फुटपाथ और बरसाती नाले के निर्माण की योजना बनाई गई है। इसके निर्माण पर करीब 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इंजीनियरिंग शाखा ने इसका एस्टीमेट तैयार करके पिछले सप्...