गुरुग्राम, अक्टूबर 20 -- गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी से सेक्टर-चार और सेक्टर-सात की पॉकेट-दो और पॉकेट-तीन के हजारों परिवारों को रविवार को दूसरे दिन पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। सेक्टर-नौ के बूस्टिंग स्टेशन की मोटर खराब होना पेयजल संकट गहराने का कारण बताया जा रहा है। लोगों का आरोप कि रविवार सुबह जेई और एसडीओ को मोटर खराब होने की सूचना दे दी गई थी, लेकिन शाम तक मोटर को न तो ठीक करवाया गया और न ही बदला गया। लोगों को धनतेरस के मौके पर पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। सेक्टर-सात पॉकेट-दो, तीन के निवासियों ने कहा कि शाम हो गई है, लेकिन अभी तक मोटर नहीं आई है। इसके अलावा देवीलाल नगर में मकान नंबर 652 तक करवाए गए पानी के कनेक्शन से भी पानी नहीं आ रहा है। लोगों ने मांग की है कि जिन-जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा है, वहां तत्क...