गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 5 -- गुरुग्राम रामपुरा रोड स्थित दादी सती चौक पर द्वारका एक्सप्रेसवे से आईएमटी मानेसर की तरफ प्रस्तावित फ्लाईओवर की डीपीआर नए सिरे से बनाई जाएगी। इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सलाहकार कंपनी को दिशानिर्देश जारी किए हैं। पिछले साल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीएमडीए की दादी सती चौक पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना की डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दी थी। जीएमडीए की शुरुआती डीपीआर के मुताबिक, इस फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 59 करोड़ रुपये का खर्चा आना था। अब सलाहकार कंपनी की तरफ से 83 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाई गई है। हरियाणा सरकार की फ्लाईओवर निर्माण को लेकर दी गई प्रशासनिक मंजूरी से यह राशि करीब 24 करोड़ रुपये ज्यादा है। ऐसे में इस कंपनी को निर्देश जारी किए गए हैं कि नए सिरे से डीपीआर तै...