गुरुग्राम, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम के सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में वन्य जीव विभाग ने पक्षियों का रिकॉर्ड रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने की योजना बनाई है। इस नई तकनीक की मदद से बीमार पक्षियों की जानकारी भी तुरंत कंट्रोल रूम को मिल सकेगी। वन्य जीव विभाग ने हाई रेजूलेशन सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। बता दें कि सुल्तानपुर झील में कुल लगभग 250 पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं। यह अभयारण्य सर्दियों के महीनों के दौरान प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण विश्राम स्थल है। पक्षी प्राय: साइबेरिया, यूरोप और मध्य एशिया जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों से आते हैं। अभी तक सिर्फ वन्य जीव विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही इनकी पहचान और संख्या का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन पहली बार झील में आने वाले पर्यटकों और पक्षियो...