गुरुग्राम, जनवरी 30 -- गुरुग्राम के सोहना रोड पर स्थित घामडोज टोल प्लाजा पर गुरुवार रात बिना नंबर की एक काली स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों की गुंडागर्दी से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने न केवल टोल के बैरिकेड तोड़े, बल्कि रोके जाने की कोशिश करने वाले टोल कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग भी कर दी। यह पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।वारदात का घटनाक्रम यह घटना गुरुवार रात करीब 8 बजकर 19 मिनट की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी काफी तेज रफ्तार में घामडोज टोल पर आई। गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। बदमाशों ने टोल टैक्स देने के बजाय सीधे बैरिकेड में टक्कर मार दी। टोल पर गुंडई और फायरिंग की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में स्कॉर्पियो सवार एक युवक को टोल प्ला...