गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, मई 11 -- भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है। शहर के होटल, पीजी और गेस्ट हाउस में जांच की जा रही है। शुक्रवार को जांच के दौरान एक गेस्ट हाउस में 40 से ज्यादा विदेशी नागरिक मिले। पुलिस ने इनके बारे में जानकारी नहीं देने पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ सेक्टर-40 थाने में फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी विदेशी नागरिक गुरुग्राम में इलाज करवाने के लिए मॉरीशस आए हुए हैं। जांच के दौरान इनके पास वैध वीजा और पासपोर्ट मिले। इनको होटल में ठहराने के बारे में सी-फार्म भरकर पुलिस को जानकारी नहीं देने पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सेक्टर-40 थाने में तैनात पुलिसकर्मी को शुक्रवार रात को सूचना मिली कि सेक्टर-31 स्थित ओमका मेडिकल गेस्ट...