गुरुग्राम। गौरव चौधरी, जुलाई 12 -- हरियाणा की 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का शुक्रवार शाम गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। राधिका के बड़े भाई धीरज यादव ने रीति-रिवाज के साथ मुखाग्नि दी। राधिका की उसके पिता दीपक यादव ने गुरुवार को खाना बनाते वक्त अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पीठ पर चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस दर्दनाक घटना के बाद से परिवार और पूरे गांव के लोग गहरे सदमे में हैं और कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। हत्या के बाद अब उसे पछतावा भी है। परिजनों से पिता ने कहा कि उसने काफी गलत किया है।तीन डॉक्टर के बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम शुक्रवार दोपहर बाद मृतका राधिका यादव का तीन डॉक्टर के बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम में डॉक्टर दीपक माथुर, डॉ. ललित चौपड़ा और डॉ.आशीश त्यागी...