गुड़गांव, जुलाई 30 -- गुरुग्राम। दक्षिण कोरिया में हाल ही में संपन्न हुई 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। खास बात यह है कि इस जीत में गुरुग्राम के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। टीम के कोच पुरुषोत्तम आर ने बताया कि अंडर-19 लड़के और लड़कियों दोनों ही टीमों ने कांस्य पदक हासिल किया है। लड़कों की भारतीय टीम में गुरुग्राम के कविन राघव, देवांश शर्मा और कृष यादव शामिल थे। कोच ने तीनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरुषोत्तम आर ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले, लेकिन भारतीय टीमें अपनी दृढ़ता और कौशल के दम पर पदक हासिल करने में कामयाब रहीं। ...