गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। रोहतक में खेली गई राज्य स्तरीय सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने अलग अलग आयु वर्ग में पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया। कोच महेंद्र कुमार ने बताया कि 25 किग्रा में वीर ने स्वर्ण पदक जीता। प्लस 28 किग्रा में अवनी ने कांस्य, 32 किग्रा में सांची कांस्य, प्लस 60 किग्रा में लोकेश ने कांस्य, प्लस 30 किग्रा में अंश ने स्वर्ण पदक जीता। 30 किग्रा में रितयांश ने कांस्य और 40 किग्रा में कबीर राजपाल ने कांस्य तथा 55 किग्रा में कल्प ने रजत व 25 किग्रा में काव्या स्वर्ण पदक और प्लस 50 किग्रा में अर्थव ने रजत, 36 किग्रा में माही ने कांस्य, प्लस 25 किग्रा में देवांश ने कांस्य, 25 किग्रा में सायांश ने कांस्य पदक जीतकर गुरुग्राम का नाम रोशन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...