गुरुग्राम, नवम्बर 2 -- गुरुग्राम के सुखराली गांव में एक समूह की आवासीय परियोजना के विस्तार के लिए दी पर्यावरणीय मंजूरी की समीक्षा की जाएगी। एनजीटी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को गुरुग्राम के सुखराली गांव की एक समूह की आवास परियोजना के विस्तार के लिए दी गई पर्यावरणीय मंजूरी की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। दरअसल, एनजीटी उस मामले की सुनवाई कर रहा था जिसमें हरियाणा राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (एसईआईएए) की ओर से परियोजना के विस्तार के लिए पर्यावरणीय मंजूरी दिए जाने को चुनौती दी थी। एनजीटी के अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और सदस्य विशेषज्ञ ए. सेंथिल वेल की पीठ ने कहा कि एनजीटी ने 2021 में परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव की दोबारा जांच के लिए एक 3 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। विशेषज्ञ समिति को अपने निष्कर...