गुरुग्राम, जुलाई 9 -- नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को फर्रुखनगर में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। चार निर्माणाधीन मकानों को गिरा दिया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई का कोई विरोध करने सामने नहीं आया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि सवा सात एकड़ में अवैध रूप से चार कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। जमीन मालिकों को इन कॉलोनियों के सिलसिले में कारण बताओ नोटिस दिया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। चार निर्माणाधीन मकानों के अलावा 22 मकानों को तैयार करने के लिए डाली गई डीपीसी और चारदीवारी को तोड़ा गया। प्लॉट बेचने के लिए सड़कों का निर्माण किया गया था। इन्हें भी तोड़ा गया। डीटीपीई ने लोगों से अपील की कि अवैध कॉलोनियों में जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं। एचएसवीपी ने बुधवार सुबह सेक्टर...