गुरुग्राम, मार्च 9 -- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने शनिवार से महिला यात्रियों के लिए पिंक बस की शुरुआत की। दो प्रमुख मार्गों पर दो गुरुगमन बसें चलाई गई हैं। पहले दिन शनिवार को महिला यात्रियों की संख्या अधिक रही।कौन से दो रूट शामिल? इन दो मार्गों में रूट 215बी (गुरुग्राम बस स्टैंड से डूंडाहेड़ा) और रूट 116ई (हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन) शामिल हैं। पिंक बस को शनिवार जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत चौधरी और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की संयुक्त सीईओ सुमन भानकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्वजीत चौधरी ने कहा कि पिंक बस केवल महिलाओं के लिए हैं। महिलाओं को सुरक्षित आवागमन के विकल्प प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है। बस दो...