गुरुग्राम, अगस्त 1 -- एनसीआर के गुरुग्राम में गुरुवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। भारी बारिश से शहर में लगभग बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। जगह-जगह पानी भरने से गाड़ियां फंस गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नरसिंहपुर में सर्विस लेन पर पानी लगभग तीन से चार फुट तक जमा हो गया जबकि सुभाष चौक के पास बच्चों को जलभराव वाली सड़कों पर तैरते देखा गया। भारी बारिश के कारण पुराने गुरुग्राम-दिल्ली रोड, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सोहना रोड, राजीव चौक और कई अन्य इलाकों में वाहनों के फंसने की खबरें आईं। यहां ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला है। नरसिंहपुर, राजीव चौक, सेक्टर 56 रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सुभाष चौक, सोहना रोड, उद्योग विहार और पुराने गुरुग्राम के अन्य प्रमु...