गुरुग्राम, मार्च 7 -- गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से कैंसर की बीमारी के इलाज में काम आने वाले लाखों रुपए के महंगे इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के आईपीडी (इन-पेशेंट डिपार्टमेंट) में स्थित फार्मेसी दुकान में हुई। चोरी गए इंजेक्शनों की संख्या छह बताई जा रही है और इनकी कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए है। इस मामले को लेकर डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के गैर चिकित्सा प्रमुख जतिन नेगी से मिली शिकायत के बाद इस मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में नेगी ने बताया कि फरवरी में IPD फार्मेसी स्टॉक के नियमित ऑडिट के दौरान चोरी होने का पता चला। गायब हुए इंजेक्शन्स में इनोन्ज़ा (कीमत- 3,30,000 रुपए), एनथेरटो (कीमत- 1,67,069 रुपए), ...