गुरुग्राम, मई 27 -- मिलेनियम सिटी के स्कूली बच्चों में चीनी सेवन की निगरानी शुरू हो गई है। गुरुग्राम में 527 निजी स्कूल और दस राजकीय स्कूल सीबीएसई के अधीन संचालित होते है। इन सभी स्कूलों में 15 जुलाई तक शुगर बोर्ड गठित करने के निर्देश दिए हैं। दो निजी स्कूलों में शुगर बोर्ड बनाकर हानिकारक प्रभावों के बारे में छात्रों को जागरूक करने शुरू कर दिए गए है। लेकिन राजकीय स्कूलों में अभी शुगर बोर्ड नहीं बने हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सर्वे में पाया कि चार से दस साल की उम्र के बच्चे तय सीमा से तीन गुना अधिक चीनी खा रहे हैं। इससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ गया है। इस पर स्कूल लेवल पर कंट्रोल करने बोर्ड छात्रों के टिफिनों की निगरानी करेगा। इसको लेकर सीबीएसई की स्कूलों को शुगर बोर्ड बनाने के निर्देश दिए है। इसको लेकर ऑर्कि...