गुड़गांव, मई 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जॉर्डन में आयोजित 9वीं एशियाई चैंपियनशिप में गुरुग्राम की सुचिका तारियाल स्वर्ण पदक जीतकर देश का तिरंगा लहराया। उसने चैंपियनशिप में 57 किलो भाग वर्ग में हिस्सा लेकर पदक जीता है। लौटने के बाद खेल विभाग की ओर से सुचिका को सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा खेल विभाग के खेल उप निदेशक गिर्राज सिंह ने पदक जीतने की बधाई दी है। जूडो कोच आरती सोलंकी ने कहा कि जॉर्डन में 22 से 27 मई तक 9वीं एशियाई चैंपियनशिप चल रही है। इसमें सुचिका ने जुजुत्सु गेम में फाइटिंग सिस्टम में तीसरा पदक जीता। इसी स्पर्धा में संपर्क स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। सुचिका तारियाल जो वर्तमान में गुरुग्राम के धनवापुर अजीत स्टेडियम में जूडो की सहायक कोच हैं। वह आरती सोलंकी की निगरानी में स्टेडियम में प्रशिक्षण लेती है। अंतररा...