गुरुग्राम। दीपक आहूजा, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम की सिटी बस 'गुरुगमन' के एक कंडक्टर को अपनी गर्लफ्रेंड संग बस के अंदर संबंध बनाना काफी महंगा पड़ गया। पकड़े जाने पर आरोपी कंडक्टर को इस करतूत के लिए न केवल शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, बल्कि अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ गया। जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) ने सिटी बस में गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले एक कंडक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों की शर्मनाक हरकत बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी युवक पिछले तीन साल से जीएमसीबीएल में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। इस कंडक्टर को पिछले कुछ समय से रूट नंबर-134 पर लगाया गया था। दोपहर के समय लंच टाइम में यह सिटी बस सेक्टर-29 के लेजरवैली पार्क की पार्किंग में खड़ी होती थी। इसी दौरान, एक दि...