गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 4 -- गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग अब बिल्डरों द्वारा बसाई गई रिहायशी कॉलोनियों के मकानों में अवैध निर्माण और खुली दुकानों को सील करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत अगले-दो से तीन दिन में कार्रवाई करने की योजना है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से लाइसेंस लेकर मिलेनियम सिटी में सुशांत लोक में फेज-एक, दो और तीन, साउथ सिटी में फेज-एक और दो, नरवाना कंट्री, मालिबू टाउन, ग्रीनवुड सिटी, उप्पल साउथ एंड, आरडी सिटी, पालम विहार, विपुल वर्ल्ड, वाटिका इंडिया नेक्स्ट, मेफिल्ड गार्डन, आर्किड गार्डन, बेस्टैम एमेस्टोरिया, सनसिटी आदि कॉलोनियां विकसित हुई हैं। इन कॉलोनियों से नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय में लगातार शिकायत पहुंच रही है। कुछ लोगों ने सीएम विंडो और समाधान शिविर में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत...