गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, मार्च 20 -- गुरुग्राम शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने बुधवार को गुरुग्राम की 12 अवैध कॉलोनियां नियमित कर दी हैं। इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट के दौरान घोषणा की थी। बजट पेश होने के दो दिन बाद ही शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने इन कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, गुरुग्राम की 12 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है, जबकि 35 अवैध कॉलोनियां नगर निगम गुरुग्राम की तरफ से फाइनल सर्वे करके रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी हुई थी। नियमित हुई कॉलोनियों के लोगों को अब निगम की तरफ से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम ने कुल 103 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए मुख्यालय को भेजा हुआ है। इनमें से 19 कॉलोनियां 6 ...