गुरुग्राम, जुलाई 15 -- सावन के महीने में एक तरफ जहां देश-विदेश में करोड़ों सनातनी भगवान शिव की अराधना में जुटे हैं। दूर-दूर से कांवड़ लाकर भगवान शिव को गंगाजल अर्पित कर रहे हैं तो इस बीच गुरुग्राम से एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। साइबर सिटी के राजेंद्र पार्क में भगवान शिव की एक मूर्ति महीनों से सीवर के पानी से घिरी है। लोग भगवान शिव की पूजा नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, राजेंद्र पार्क इलाके में सीवर लाइन बंद होने की वजह से पिछले करीब छह महीने से लोग परेशान हैं। यहां गलियों में घरों की चौखट तक बदबूदार पानी भरा हुआ है। लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं। पिछले दिनों 'लाइव हिन्दुस्तान' ने राजेंद्र पार्क की हालत से आपको रूबरू कराया था। इसके बाद नगर निगम ने मामले का संज्ञान लेते हुए टीम को मौके पर जाकर समस्या को दूर करने का आदेश दिया था। लेक...