गुरुग्राम, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम में कादरपुर गांव में बांध टूटने से अरावली की पहाड़ियों से आया बारिश का पानी सेक्टर 63 तक पहुंच गया, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की तेज धारा इतनी प्रबल थी कि उसे रोकना असंभव हो गया। सड़कों पर कई फीट पानी भर गया है,जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। कई घरों के सामने से पानी निकला, रास्तों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे लोगों को आने-जाने में लोगों को दिक्कत हुई। बता दे कि इससे पहले साल 1971 में आई बारिश में यह बांध टूट गया था। 54 साल बाद सोमवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर से बांध टूट गया। इस दौरान दस से ज्यादा लोग एक दम से आए पानी में बह गए थे,जिनकों स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया गया। मंगलवार को गांव के लोगों ने जेसीबी को बुलाकर बांध को द...