गुरुग्राम, मई 1 -- गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा के पति तिलकराज मल्होत्रा को सलाहकार पद से हटा दिया गया है। इसको लेकर निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मंगलवार देर रात आदेश जारी किए थे। 21 अप्रैल को नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने मेयर के पति व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष तिलकराज मल्होत्रा की नियुक्ति मेयर के सलाहाकार के तौर पर की थी। इसको लेकर निगमायुक्त ने बकायादा आदेश जारी किए थे। मेयर के पति का नियुक्ति पत्र जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विपक्षी की पार्टियों सहित शहर के जागरुक लोगों ने इसका विरोध किया। एक सप्ताह तक लगातार इस मुद्दे को लेकर विवाद काफी बढ़ा तो निगमायुक्त ने मंगलवार की देर रात को अपने इस निर्णय को वापस लेना पड़ा। निगमायुक्त ने मेयर के पति को सलाहाकार के पद से हटा दिया है। हालांकि मेयर के पति तिलक राज मल्होत्रा ने बिना ...