गुरुग्राम, जुलाई 9 -- राष्ट्रीय राजधानी के गुरुग्राम में बुधवार रात को करीब घंटेभर हुई बारिश के बाद जिला प्रशासन के भारी बारिश से निपटने के सभी दावों की पूरी पोल खुल गई। इस बारिश ने शहरवासियों के सामने जलनिकासी की व्यवस्था की पूरी असलियत सामने लाकर रख दी। निचले इलाके तो छोड़िए महंगे से महंगे इलाके भी जल भराव की समस्या से अछूते नहीं रहे। बारिश का आलम यह रहा कि गोल्फ कोर्स रोड पर करीब एक से डेढ़ फीट तक जलभराव हो गया। इस रोड पर स्थित टू होराइजन सेंटर में भी पानी भर गया। बता दें कि इस रोड पर 100 करोड़ रुपए तक की कीमत के फ्लैट हैं, और इन फ्लैट में रहने वाले लोग भी जब नीचे उतरे तो उनका सामना सड़क पर भरे पानी से हुआ। शहर में ये हालात तब दिखाई दिए, जब बीते कई दिनों से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी अधिकारियों को ...