गुरुग्राम। गौरव चौधरी, फरवरी 28 -- मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की सड़कों पर गूगल मैप का इस्तेमाल कर गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। सड़कों पर होने वाले निर्माण और रास्ते बदले जाने की जानकारी उन्हें पहले ही मिल जाएगी। इससे वे जाम में फंसने से बच जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने गूगल मैप के साथ करार किया है। इसको लेकर ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। चालकों को वाहन चलाने के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से मैप पर अलर्ट दिखेगा। इसके अलावा बोलकर भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा डायवर्जन और निर्माण वाले रास्ते की तरफ गूगल मैप वाहन चालकों को लेकर नहीं जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सड़कों पर होने वाले डायवर्जन, निर्माण और रास्ते बंद होने की जानकारी अब एक दिन पहले गूगल मैप को दी जाएगी। गूगल मैप द...