गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 1 -- गुरुग्राम में बारिश के मौसम में सड़कों पर जाम से निपटने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने साइबर पार्क सहित कई बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर ड्यूटी शिफ्ट के समय में बदलाव करने का सुझाव दिया है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बारिश के दौरान शहर में ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाना था, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने कंपनियों से उनके कर्मचारियों के आने-जाने के समय (ड्यूटी शिफ्ट टाइमिंग) में बदलाव करने का सुझाव दिया। उनका मानना है कि इससे जलभराव के दौरान कर्मचारी जाम में फंसने से बचेंगे और शहर की अन्य सड़कों पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इस नई पहल पर सभी कंपनी अधिकारियों ने अपनी सहमति व्यक्त क...