गुरुग्राम, दिसम्बर 5 -- गुरुग्राम पुलिस ने भोंडसी इलाके के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, भोंडसी जेल की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। चूंकि जस्टिस सूर्यकांत शनिवार को स्किल डेवलपमेंट इनिशिएटिव और जेल पॉलिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे। इस वजह से सुरक्षा कड़ी की गई है। इसको लेकर सोहना रोड-भोंडसी कट से भोंडसी जेल तक भारी वाहनों की आवाजाही शनिवार को बैन रहेगी। यातायात पुलिस के अनुसार, शनिवार को गोल्फ कोर्स सड़क मार्ग के रास्ते भोंडसी जेल की ओर जाने वाली सड़क पर भी भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सीजेआई के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जेल रोड की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। यातायात पुलिस ने इस पर रोक लगाने की घोषणा की है। गोल्फ कोर्स रोड से भोंडसी जेल जाने वाले रा...