गुरुग्राम, नवम्बर 26 -- जब कोई विश्व स्तर पर पसंद किया जाने वाला डेजर्ट ब्रांड भारत में खुलता है, तो खाने के शौकीन शायद ही पीछे हटते हैं और 'मैग्नोलिया बेकरी' (Magnolia Bakery) के गुरुग्राम में बने आउटलेट के बाहर की कतारें यही साबित करती हैं। अपने प्रतिष्ठित बनाना पुडिंग और न्यूयॉर्क-स्टाइल डेजर्ट के लिए मशहूर मैग्नोलिया बेकरी ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे दी है और उत्साह सीधे सड़कों पर उमड़ पड़ा है। यूजर @divyanshu.discovers ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है। उन्होंने का कि उत्सुक ग्राहक एक असाधारण रूप से लंबी कतार में खड़े दिखाई दिए, जो दुकान के सामने से काफी दूर तक फैली हुई थी। किसी नई चीज का स्वाद चखने के लिए इतनी लंबी लाइन में इंतजार करने का यह उत्साह और धैर्य, गुरुग्राम की खाने के प्रति जुनून वाली संस्...