गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) और (ग्रामीण) ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों जिला इकाइयों ने मिलकर राहत सामग्री से भरा एक ट्रक पंजाब के चंडीगढ़ स्थित गुरुद्वारे में रवाना किया है। यह सामग्री वहां से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जाएगी। कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय से इस ट्रक को जिला अध्यक्ष पंकज डावर (शहरी) और वर्धन यादव (ग्रामीण) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने राहत सामग्री जुटाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुश्किल घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांध...