गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, मई 23 -- गुरुग्राम और फरीदाबाद में पेयजल के रेट बढ़ाने की तैयारी है। मौजूदा समय में पानी का न्यूनतम बिल हर महीने 48 रुपये है। इसे अब बढ़ाकर 115 रुपये करने की योजना है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर को हुई बैठक में इसको लेकर रिपोर्ट रखी गई कि हरियाणा के मुकाबले चंडीगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, चेन्नई में पेयजल के रेट अधिक हैं। पेयजल रेट कम होने के कारण इसका अधिक दुरुपयोग होता है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को प्रति किलोलीटर पानी को शोधित करने में 11 रुपये का खर्च आ रहा है, जबकि पब्लिक हेल्थ विभाग को 13.69 रुपये प्रति किलोलीटर खर्चा उठाना पड़ रहा है। यदि बोरवेल से पानी की सप्लाई की जाती है तो यह खर्च प्रति किलोलीटर आठ रुपये आता है। गुरुग्राम और मानेसर ...