गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, फरवरी 15 -- गुरुग्राम में डीएलएफ और कृष्णा चौक के आसपास अवैध निर्माणों पर बड़े ऐक्शन की तैयारी शुरू हो गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने डीएलएफ के मकानों में नक्शे और कब्जा प्रमाणपत्र के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को डीएलएफ फेज-दो, तीन, चार और पांच में 2401 मकानों की दीवारों पर कारण बताओ नोटिस चस्पा किए हैं। नोटिस में मकान मालिक को जवाब देने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रिस्टोरेशन (नियमानुसार मकान को आकार देने) आदेश जारी किए जाएंगे। इसके पश्चात इन मकानों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के साथ इन्हें सील किया जाएगा। मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया ने डीएलएफ फेज-...