गुरुग्राम, जनवरी 14 -- सड़क पर रील बनाने और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सेक्टर-85 रोड पर जानलेवा स्टंट करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद स्कॉर्पियो कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार की छत पर सवार कुछ युवक खतरनाक स्टंट और हुड़दंग करते नजर आ रहे थे। यह वीडियो थाना खेड़की दौला क्षेत्र के सेक्टर-85 रोड का था। वीडियो में आरोपियों की लापरवाही न केवल खुद उनके लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई वीडियो ...