गुरुग्राम, मई 4 -- गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर स्थित शिव नादर स्कूल के पास सड़क पर एक ट्रॉली बैग में महिला का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं और चेहरे पर खून लगा है। उसने काले रंग की जींस और हरे रंग का टॉप पहना हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। महिला की उम्र 30-35 साल है और कपड़ों से वह किसी अच्छे घर की लग रही है।बदबू आने पर राहगीर ने दी सूचना सुशांत लोक थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क के किनारे एक ट्रॉली बैग पड़ा है, जिससे बदबू आ रही है। एक राहगीर अशोक कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी। अशोक ने बताया कि जब वह रास्ते से गुजर रहा था तो उ...