गुरुग्राम, अगस्त 2 -- गुरुग्राम में महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी ने उसके पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी ने पीड़िता के पति की लाश को दफना दिया गया। गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शव को बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी ने 28 जुलाई को 37 वर्षीय पति विक्रम की उद्योग विहार थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। 31 जुलाई को पत्नी ने दोबारा से पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले रविंद्र नाम के एक व्यक्ति ने मार्च 2025 में उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसका वीडियो बना लिया था। रविंद्र ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा और उसके पति को उठा लेगा। महिला ने शक जताया कि उसक...