गुरुग्राम, अगस्त 3 -- गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने अपने 40 साल के साथी स्क्रैप कारोबारी की चाकू मारकर हत्या की दी। इस मामले में जांच करते हुए डीएलएफ फेज-तीन थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में शनिवार को मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात घर जाने को लेकर हुए आपसी झगड़े के बाद अंजाम दी गई। पुलिस ने बताया कि 2 अगस्त डीएलएफ फेज-3 पुलिस को देर रात दो बजे के लगभग नारायण अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय हरीश के रूप में हुई। जांच के लिए पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसएल और सीन-ऑफ-क्राइम की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल...