चाईबासा, अगस्त 24 -- चाईबासा, संवाददाता। गुरुग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व (421वां) रविवार को गुरुद्वारा नानक दरबार चाईबासा में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगत ने गुरु घरों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा में संगत ने गुरवाणी का कीर्तन सुना और गुरु घर की खुशियां प्राप्त कीं। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी। मौके पर छोटे बच्चों के ग्रुप में वाणी वालिया, प्रभदीप सिंह, करमजीत कौर, जस मीत कौर, शताक्षि सिन्हा, सिमरन वालिया, हरमन सिंह, मंदीप कौर, गुरदीप कौर, जसप्रित कौर, स्त्री सत्संग सभा की रानो वालिया, बलजीत कौर, सतवंत कौर, शरणजीत कौर, परमजीत कौर, रज्जी कौर, रजवंत कौर, रानी कौर, अनीता खन्ना, जसप्रीत कौर, सीरत कौर ने कीर्तन प्रस्तुत किया l गुरुद्व...