गढ़वा, जुलाई 12 -- रमना। पंचायत सचिवालय मडवनियां के सभागार में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से गुरूगोष्ठी का आयोजन किया गया। उस दौरान ईको क्लब का रजिस्ट्रेशन, एक पेड़ मां के नाम, ई विद्यावाहिनी में दैनिक शिक्षक व छात्र उपस्थिति, इंस्पायर अवार्ड, नवोदय विद्यालय परीक्षा फार्म, पोशाक, एमडीएम का दैनिक एसएमएस, ई कल्याण, ओलम्पियाड 2025, मासिक रेल परीक्षा, खेलो झारखंड व सावित्री बाई फुले योजना की समीक्षा की गई। बैठक में बीपीओ सुनीता कुजूर ने कहा कि सभी विद्यालय इंस्पायर अवार्ड व ओलम्पियाड के लिए अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन करें। वहीं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय या बच्चों के घर के पास अधिक से अधिक पौधा लगवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...