देवघर, नवम्बर 15 -- पालोजोरी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्लस अनारकली प्लस टू स्कूल के सभागार में बीईईओ अमिताभ कुमार झा की अगुवाई में सरकारी व अभियान विद्यालयों के संयोजकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई। गुरुगोष्ठी में बीआरसी में कार्यरत एमआईएस कार्डिनेटर जयकिशोर मिश्रा की मनमानी व बिना पैसा के कोई काम नहीं करने की शिकायत कई शिक्षकों ने की। कई स्कूलों के संयोजकों ने बीईईओ के समक्ष एमआईएस समन्वयक की शिकायत करते हुए कहा कि बिना पैसे के वह कोई भी काम करने को तैयार नहीं होते, पैसे लेने के बाद ही काम करते हैं। शिक्षकों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए बीईईओ अमिताभ झा ने मोबाइल के माध्यम से एमआईएस कोऑर्डिनेटर की जमकर क्लास लगाई और कहा कि आखिरी चेतावनी दी जा रही है अगर सुधार नहीं हुआ तो सीधे कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। वहीं मासिक गुरुगोष्ठी...