हजारीबाग, जुलाई 15 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीईईओ नागेश्वर सिंह की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी की गई। जिसमें सभी विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया कि सभी ईवीवी में बायोमेट्रिक्स हस्ताक्षर करेंगे। बच्चों की उपस्थिति जिला एवरेज में कम पाया गया है,इसे सुधार करें। प्रखंड के सभी कोटि के सरकारी,सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय,निजी विद्यालय के प्रभारी सोलह जुलाई तक यू डाइस प्लस,टीचर प्रोफाइल,स्कूल प्रोफाइल,विद्यार्थी मॉड्यूल, जी पी,ई पी,एफ पी को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। किताब वितरण का संपुष्टि अब तक नहीं किया गया है। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...