सिमडेगा, दिसम्बर 5 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। बीईईओ अरुण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरूगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी प्रखंड कार्यालय सभागार में हुइ्र। गोष्ठी में स्कूलों में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान बीडीओ नैमन कुजूर भी गोष्ठी में शामिल होकर शिक्षकों को कई निर्देश दिए। उन्होंने समय पर स्कूल पहुंचकर बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने, मध्याहन भोजन साप्ताहिक मेनू का अनुपालन करने, सीआरपी, बीआरपी को नियमित स्कूलों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने सभी स्कूलों में पोषण वाटिका लगाने की बात कही। मौके पर बीपीओ जया रश्मि, एमआईएस प्रेम प्रकाश, पवन सिंह, बीआरपी, सीआरपी, एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...