सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बीईईओ अरूण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को गुरुगोष्ठी आयोजित की गई। बीईईओ ने सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचकर बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने, मध्याहन भोजन साप्ताहिक मेनू का अनुपालन करने, सीआरपी, बीआरपी को नियमित स्कूलों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी स्कूलों में पोषण वाटिका लगाने की बात कही गई। साथ ही सभी विद्यालय में उपस्थित विद्दर्थियो की संख्या ई विदया वाहिनी नियमित रूप से उपलोड करने का निर्देश दिया। वही प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति फॉर्म समय पर ऑनलाइन करने को कहा। मौके पर बीपीओ प्रमिला बड़ाइक, बीआरपी, सीआरपी, एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। इधर पारा शिक्षक नेमे टोप्पो के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

हिंदी हि...