गढ़वा, मई 21 -- केतार। प्रखंड संसाधन केंद्र में 19 मई को संपन्न हुई गुरुगोष्ठी में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को बीइइओ कानन पात्रा ने शोकॉज किया है। शिक्षकों को पत्र प्रेषित करते हुए बीइइओ ने कहा है कि गुरुगोष्ठी की बैठक में सभी शिक्षकों को आवश्यक रूप से भाग लेने का निर्देश जारी किया गया था। उसके बावजूद कई शिक्षकों ने बिना कोई कारण बताए बैठक में भाग नहीं लिया। यह वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना और अपने कार्यों के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोनहर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेंद्र गुप्ता, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन अमिता पांडेय, नव प्राथमिक विद्यालय दासीपुर के सहायक अध्यापक विजय सिंह, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह के सहायक अध्यापक मेघनाथ प्रजापति व नव प्राथमिक विद्यालय पंचपीड़ी ताली के सहायक अध...