भभुआ, फरवरी 14 -- दूसरे शहर के आने लगे जत्थेदार, रागी जत्था भी शबद कीर्तन करने को तैयार रंग-बिरंगी लाइट से सजा ऐतिहासिक श्रीगुरुतेग बहादुर जी महाराज का गुरुद्वारा (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सिखों के दसवें श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव शनिवार से शुरू होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। विभिन्न शहरों के गुरुद्वारा से जत्थेदार ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्रीगुरुतेग बहादुर जी महाराज के दरबार में पहुंचने लगे हैं। रागी जत्था भी शबद कीर्तन करने का अभ्यास कर लिया है। शोभायात्रा के दौरान तलवारबाजी का प्रदर्शन करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुद्वारा की सजावट की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इसकी जानकारी गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी बाबा राजेंद्र सिंह खालसा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन शनिवार की सुब...