भभुआ, फरवरी 11 -- शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्रीगुरुतेग बहादुर जी महाराज की साफ-सफाई शुरू, रंग-रोगन कर रंग-बिरंगे बत्तियों से सजाएंगे गुरुद्वारा के सेवादार कर रहे हैं तैयारी, अंतिम दिन होगी आतिशबाजी युवा सड़कों पर करेंगे तलवारबाजी का प्रदर्शन, पंजप्यारे का होगा दर्शन (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सिखों के दशम गुरु तथा खालसा पंथ के संस्थापक व सर्ववंशदानी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का तीन दिवसीय प्रकाश पर्व 15 फरवरी से शुरू होगा। इसका शुभारंभ श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ से किया जाएगा। 16 फरवरी को मध्य पाठ का भोग लगेगा। श्रद्धालु पाठ में भाग लेंगे और श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष मत्था टेकेंगे। फिर दोपहर में पंजप्यारे की अगुआई में शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें सासाराम, पटना साहिब, मुगलसराय, अयोध्या, बनारस सहित अन्य ...