गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम और सोहना के बीच चलने वाली गुरुगमन बसों और हरियाणा प्राइवेट बस एसोसिएशन के बीच विवाद एक बार फिर गरमा गया है। मंगलवार दोपहर बाद सोहना के सामान्य बस स्टैंड पर प्राइवेट बस संचालकों ने गुरुगमन की बसों को चलने से रोक दिया और सवारियों को बस में बैठने नहीं दिया। इसके कारण करीब दो घंटे तक गुरुगमन बसों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसोसिएशन से समाधान के लिए दो दिन का समय मांगा है। विवाद की मुख्य जड़ गुरुगमन बसों का रूट विस्तार है। एसोसिएशन का दावा है कि गुरुगमन की बसें नगर निगम सीमा को पार कर सोहना तक अवैध रूप से आ रही हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार, ...