हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गुरुकुल संस्था की ओर से गरीब एवं वंचित बच्चों के लिए संचालित निशुल्क शिक्षण अभियान रविवार को सातवें दिन आयोजित हुआ। संस्था ने बच्चों के उत्साहवर्धन और कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और आवश्यक अध्ययन सामग्री वितरित की। संस्था की ओर से प्रत्येक रविवार को राजपुरा क्षेत्र के बच्चों के लिए नियमित रूप से विशेष पाठशाला आयोजित की जाती है। संस्था का उद्देश्य समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है। शिक्षा के साथ संस्था इन बच्चों के लिए पौष्टिक खाद्य सामग्री की व्यवस्था भी करती है, ताकि उनके सर्वांगीण विकास में कोई बाधा न आए। संचालन संस्था सचिव मनीषा पांडेय, कोषाध्यक्ष दीपक जोशी और सदस्य मनोज बोरा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...